Advertisement

दिल्ली- ट्राइ फॉर हेल्प आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह 

दिल्ली सनातन धर्म मंदिर, रमेश नगर पर्यावरण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहें पिछले कई वर्षों से पीपल मैन के नाम से विख्यात रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रघुराज प्रताप सिंह जी हमीरपुर उत्तर प्रदेश को ट्राइ फॉर हेल्प द्वारा सनातन धर्म मंदिर रमेश नगर दिल्ली में आयोजित एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि आदरणीय आचार्य ललितनंद जी, स्वामी संदीपानि महाराज के नेरतत्व में कार्यक्रम के मेंटोर डिप्टी कलेक्टर श्री मांगेराम चौहान जी पर्यावरण प्रेमी बिजनौर उत्तर प्रदेश, ट्राइ फॉर हेल्प की संस्थापक साध्वी गीतांजलि मोहपात्रा जी ने डॉ. रघुराज के प्रकृति प्रेम, समाज सेवा के लिए ट्राइ फॉर हेल्प आइकॉन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया आपको बता दे कि डॉ रघुराज पिछले कई वर्षों से प्रकृति कि सेवा कर रहें हैं वह चाहें पेड़ लगाना हो या भोजन की बर्बादी को के लिए अभियान चलाना हो शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण आदि के लिए विश्व के कई देशों के लोगों के साथ मिलकर काम कर रहें हैं और आज इस कार्यक्रम में भारत के सम्मानित हस्तियों से यह सम्मान पाकर डॉ. रघुराज ने अपने सम्बोधन में कंहा कि यह समाज और पर्यावरण के प्रति मेरे कर्तव्य को और मजबूत बनाएगा और मैं सभी से आग्रह करूंगा निजी कार्यों से समय निकालकर पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए भी हम सबको आगे आना होगा तभी हम सुन्दर प्रकृति और सुशिक्षित समाज को सुरक्षित रख पाएंगे और आपस में सौहार्द और एक दूसरे की मदद कर पाएंगे क्योंकि प्रकृति संरक्षित रहेंगी तो जो प्रकृति से हमें उपलब्ध हो रहें सांसधान से हम राष्ट्र के विकास और समाज को विकसित करने के लिए हमारा समाज भी न्याय पूर्ण होगा जिससे हम समाज में खुशियाँ ला सकें और आपस में सौहार्द कायम कर सकें साथ ही डॉ. सिंह ने कंहा ट्राइ फॉर हेल्प में नये लोगों को जोड़ने और उनको जागरूक करने का काम साध्वी जी कर रही है जो राष्ट्र के लिए बड़े गर्व कि बात हैं साथ ही डॉ. सिंह ने डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान जी बिजनौर के बारे में कंहा कि चौहान साहब जी समुन्दर से मोतियों को खोजकर एक धाके में पिरोने का कार्य कर रहें हैं जो खुद अपने में जो शायद ही कोई कर पाता हैं चौहान साहब का प्रकृति के प्रति प्रेम अविस्मरणीय हैं आपको बता दे की डॉ. रघुराज इसके पहले भी कई बड़े सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं, कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने सिरकत किया और सम्मानित भी हुए कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में मधुरदास जी महाराज, डॉ चारु थपलियाल जी गाजियाबाद, वीरेंद्र दवे अहमदाबाद आदि गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ब्यूरो चीफ पंकज गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!