छाया विधायक गौतम उइके का क्षेत्रीय दौरा कार्यकर्त्ताओ से कहा घर घर जाकर लोगों से संपर्क करें
सत्यार्थ न्यूज़ पुनीत मरकाम की रिपोर्ट
दुर्गूकोंदल| भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल के अंतर्गत भाजपा शक्ति केंद्र, सिवनी दमकसा एवं लोहत्तर में छाया विधायक गौतम उइके सघन दौरा करतें हुये आज कार्यकर्त्ताओ एवं स्थानीय जनताओं से मिले उद्बोधन देते हुए कार्यकर्त्ताओ को सक्रियता के साथ केंद्र सरकार के योजना का लाभ लिए लाभार्थियों से पुनः संपर्क करने घर घर चलो अभियान करने को कहा जिसमें शक्ति केंद्र सिवनी के तराईघोटिया, दमकसा एवं लोहत्तर के ग्राम सिलपट, परभेली एवं जाड़ेकूर्से के बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिछले 10 सालों में किये जनकल्याणकारी योजनाओँ एवं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी मात्र 100 दिनों में ही सरकार की उपलब्धिया दो साल का बोनस, उन्नत कृषक योजना के तहत 3100 धान की खरीदी, महतारी वंदन योजना एवं मोदी जी की गारंटी को बताते हुये कार्यकर्त्ताओ में ऊर्जा भरी और प्रत्येक घरों में जाकर भाजपा के लिए वोट मांगने को कहा जिसमें मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी ने कहा किसानों के लिए काम करने वाली सरकार को पुनः जिताना है, फिर से एक बार मोदी सरकार को बनाने के लिए भोजराज भैया को जिताना है, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी ने कहा हम महिलाओ को सम्मान दिलाने की गारंटी देने वाले मोदी जी को पुनः एक बार प्रधानमंत्री बनाना है और अब की बार 400 के पर सीट लाकर मोदी जी को जिताना है, जिलाउपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी टीकम टांडिया ने तेंदुपत्ता संग्रहण के बारे में अवगत कराया | कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल, जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा, NGO प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक संतोष बाजपेयी, महामंत्री इसु आरदे, फूलसिंह मंडावी, भाजयुमो विकास राजु नायक, देवजी देहारी, तेजप्रताप आमले, राहुल राय , सतीश जैन , नेमचंद दर्रो, मनोज बघेल, जयसिंह महावीर, जगदेव नुरुटी, रमेश कचलाम, विष्णु उसेंडी, आशा राम उसेंडी फूलसिंह हिड़को, बंशी बघेल,बीरेंद्र जैन, सुचिता पुरामे, अशोक जैन, उमा कोर्राम, खोरीन जैन, पंथी यादव, कुंती पटेल, गाऊत बाई कल्लो,सुनीता फुलेश कचलाम, सगनी बाई भागो बाई सहित भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ, श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थिति रही ।