सुरज मंडावी कांकेर:- ग्राम पंचायत सरोना में आयोजित प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में नगरनार टीम ने मारी बाजी
कांकेर ग्राम पंचायत सरोना में इस वर्ष भी चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में एफसी आई नगरनार और एफसी आई नगरी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें नगरनार टीम ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर, आयोजन समिति के संरक्षक यशवंत सुरोजिया और विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, सरपंच सूरज कोराम, ग्राम समिति अध्यक्ष अजय हिरवानी, ग्राम पटेल मोहन नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरा मरकाम और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन नेताम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह में विजेता टीम नगरनार को 25,000 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई, एवं उपविजेता नगरी टीम को भी 15,000 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर ने विजेता टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, “खेलकूद में युवाओं का बढ़ता रुझान और उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे समाज के लिए गर्व की बात है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि युवाओं में नेतृत्व और टीम भावना का विकास भी करता है।”
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति के सदस्य खेमंन सुरोजिया, गौरव नेताम, परीक्षित रामटेके, पंकज रामटेके, कमलेश यादव, ललित बघेल, संदीप यादव, दीपेश लोह, दिलीप रामटेक सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।