उत्तर प्रदेश: नजीबाबाद मार्ग पर बस व ट्रक में जोरदार टक्कर यात्रियों में मची चीख पुकार
जिला बिजनौर से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली
किरतपुर। नजीबाबाद मार्ग पर पेपर मिल के पास सवारियों से भारी एक बस व ट्रक मे जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित किया। बुधवार को किरतपुर से नजीबाबाद की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम शकरपुरी के पास रोडवेज बस व ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर इकाष्ठा हुए राजगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंचे एस एस आई योगेंद्र शर्मा ने घटना की जानकारी ली। जब इस संबंध में एस एस आई योगेंद्र शमां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में मामूली टकर हुई है जिसमें बस इथवर व एक महिला को मामूली चोट आई है। महिला उपचार के लिए किरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई व बस ड्राइवर व टुक ड्राइवर बिना किसी विवाद के दोनों अपने गंतव्य को चले गए। दोनों की ओर से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।