श्रावस्ती
जिले के मतदाताओं को साधने मे जुटा जिला प्रशासन
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
श्रावस्ती। जिले में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को साधने के लिए प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की है। नए मतदाताओं तक प्रशासन या उससे जुड़ी संस्था का कोई संपर्क साधकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएगा।
सीडीओ अनुभव सिंह ने बताया कि प्रयास होगा कि शत प्रतिशत नव मतदाताओं को प्रेरित कर बूथ तक ले जाए
इसके लिए बीएसए व डीआईओएस को सभी विद्यालयों में रैली, रंगोली कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान तथा मानव शृंखला का आयोजन करने को कहा गया है। जबकि बीडीओ व डीपीआरओ ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को प्रेरित करने वाले स्लोगन की वॉल पेंटिंग करा रहे हैं। साथ ही डीएसओ को सभी राशन की दुकान पर बैनर लगाने व गांव के नव मतदाताओं को चिह्नित कर उन्हें प्रेरित करने को कहा गया है