Advertisement

डुमरी – उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी

उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन

डुमरी:भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह (जनवरी 2024 संस्करण-10) एवं आयोग के पत्रांक 76/अनुदेश/ईईपीएस/2015/खण्ड 11 तिथि 29
मई 2015 के आलोक में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान स्वंतत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के हित में निर्वाचकों को डराने,धमकी देने,प्रभावित करने और घूस देने के सभी रूपों को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का स्थापना करने का निदेश प्राप्त है।उक्त निर्देश के आलोक में लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का गठन निम्नवत किया गया है।उड़न दस्ता दल के नोडल पदाधिकारी अनुमंडलवार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी होंगे तथा प्रभारी पदाधिकारी अनन्त कुमार मिश्रा कोषागार पदाधिकारी गिरिडीह होंगे तथा इस दल के अन्तर्गत उड़न दस्ता दलों की प्रतिनियुक्ति निम्नवत किया जाता है।अन्वेषा ओना बीडीओ डुमरी पुअनि रुपेश कुमार थाना डुमरी पुअनि बिक्रम कुमार सिंह पुलिस केंद्र गिरिडीह प्रभाष कुमार गुप्ता प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी डुमरी
नागेन्द्र सिंह मुण्डा सहायक अभियंता डुमरी पुअनि हरीश कुमार सिंह,थाना निमियाघाट ,पुअनि मणीकांत कुमार थाना डुमरी सहयोगी पदाधिकारी/कर्मी मुकेश कुमार सोनी सहायक अभियंता डुमरी पुअनि प्रिनन थाना प्रभारी डुमरी मो 8607915562,दीपक कुमार, सहायक अभियंता,डुमरी,मो 9142730459,पुअनि राणा जंगबहादुर सिंह थाना प्रभारी निमियाघाट मो 9431706345 रामाश्रय प्रसा, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डुमरी 8294921815,जयकुमार तिवारी
बीईईओ डुमरी 6204877818 की नियुक्ति की गयी
है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!