रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
युवाओं को राजनीति में आना चाहिए : सुबोध यादव
डुमरी:क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया सुबोध यादव ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि जब तक राजनीति में शिक्षित युवाओं का प्रवेश नहीं होगा तब तक सामाजिक,राजनीतिक एवं शैक्षणिक बदलाव
संभव नहीं है।बताया कि क्षेत्र वासियों के प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श व मंथन करने के बाद और समर्थकों व शुभचिंतकों से मिले सुझाव के बाद वह 2024 की लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।कहा कि उन्होंने अब तक जिन जिन क्षेत्रों का दौरा किया है वहां के लोगों का अच्छा सहयोग मिला है।कहा कि प्रदेश में बने अब तक जितनी भी सरकारें बनी है सभी ने झारखंड के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।कहा कि हर चुनाव से पहले बहुत सारी लोक
लुभावन घोषणाएं की जाती है पर उन घोषणाओं में एक भी घोषणा पुरा नही किया जाता है।कहा कि चाहे बेरोजगारी की समस्या हो स्थानीय नीति की या फिर आरक्षण का मामला हो किसी भी घोषणा की पहल नहीं की जा रही है।ऐसे में जनता अपने को छला हुआ महसूस कर रही है।इस बार गिरिडीह लोकसभा चुनाव का समीकरण बहुत ही अलग होगा लोग जान चुके हैं की वोट किसे करना है।बताया कि यदि मतदाताओं का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे उनके सपनो को साकार करेंगे और जनता के साथ रहकर हक और विकास की लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि डुमरी प्रखंड में बालू गाड़ी को पुलिस प्रशासन के द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।














Leave a Reply