Advertisement

चित्रकूट-महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डीन और प्रोफेसर से तंग हुए छात्र महदेश जामरे ने की आत्महत्या..

http://satyarath.com/

सच की आवाज सत्यार्थ के साथ 

 

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के डीन और प्रोफेसर से तंग हुए छात्र महदेश जामरे ने की आत्महत्या..

 

आक्रोश होकर छात्रों ने किया आंदोलन
छात्र बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा था
बड़े ही शर्म की बात यह है कि एक स्टूडेंट को डीन और प्रोफेसर द्वारा परेशान किया गया जिसके चलते छात्र महादेश जामरे ने अपनी खुदखुशी करने पर हुआ मजबूर

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विराट दिवस

विराट दिवस ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र महादेश जामरे ने विद्यालय के डीन व एक अन्य प्रोफेसर से तंग आकर आत्महत्या कर ली जिसको लेकर आज छात्र-छात्राओं ने आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रहे है जिसे लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मेन गेट मे भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं और इस आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं
सभी छात्रों का कहना है कि महादेश जामरे को न्याय मिलना चाहिए
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में अभी ताला लगवा दिया गया है जिससे हम लोगों को अंदर जाने से रोका जा रहा है
वहीं छात्रों का कहना है कि एक हफ्ते का टाइम मांगा गया
छात्रों का कहना है कि अगर एक हफ्ते के अंदर उन आरोपी प्रोफेसर और डीन को निष्कासित नहीं किया गया तो पुनः यहा उग्र आंदोलन होगा
महादेश जामरे को न्याय दो न्याय दो

संवाददाता – अनिल पटेल

रिपोर्ट – रविकांत

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!