श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती जनपद
पेयजल की पाइप से मोटरसाइकिल का पहिया फिसलने से प्रधानाध्यापक को आई गभीर चोट
विकास खण्ड जमुनहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिटकहना के माजरा सेमरहना के प्राथमिक विद्यालय सेमरहना में तैनात प्रधानाध्यापक पद पर तैनात चंद्र कार्की ने बाईक से सुबह 07 बजे स्कूल में पढ़ने के लिए स्कूल में पहुंच कर स्कूल खोला l स्कूल में किसी कार्य के लिए प्रधानाध्यापक के पास सुबह करीब 11 बजे फोन आया था l तो अपने स्टाफ को कहा कर किसी किसी काम के लिए ब्लाक जमुनहा के लिए जा रहे थे l तो स्कूल से 200 मीटर के पास सड़क पर पड़ा था l पेयजल की पाइप तो पाइप पे से मोटर साइकिल को पार करते समय मोटरसाइकिल का पहिया फिसल जाने से बाईक सहित खाई में गिरने से प्रधानाध्यापक को गम्भीर चोटें आई l प्रधानाचार्य अध्यापक का एक बायाँ हाथ भी टूट गया है l मौके पर ही आस पास के लोगों दौड़ कर उठा कर एक चारपाई लिटाया गया है l
इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को हुई तो मैके पर पहुंचे l अध्यापक प्रमोद कुमार, शिक्षामित्र अमर नाथ यादव ने पहुंचे और आस पास लोगों से भीड़ लगी l इसकी सूचना ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव दी गई l ग्राम प्रधान ने उपचार के लिए निजी वाहन से ज़िला अस्पताल बहराइच पहुंचाया गया l देखने वाले के लिए भीड़ लगी गई l