ब्रज में हो रही जय – जयकार, नंदघर लाला जायो है – संत श्री परमानंद जी वैष्णव
श्री मद भागवत कथा में कल हुआ था भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव, आज मनाया गया नन्दोत्स्व!
सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
सुसनेर नि. प्र./ समीपस्थ ग्राम आमला नानकार के कड़िया रोड स्थित शिवनगर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवें दिन के रूप में आज नंदोत्सव मनाया गया जिसमें कथा वाचक संत श्री परमानंद जी वैष्णव चित्रकूट धाम माधव विलास वालों ने आज कथा में बताया कि नंद बाबा कैसे श्री कृष्ण का मुख देखने को उतावले हो रहे थे एवं नंद बाबा के सखाओ द्वारा कैसे दूध, दही व हल्दी से नंद गांव में नन्दोत्सव मनाया गया।
वही संत श्री के द्वारा मित्रता के बारे में भी बताया गया कि जो अपने दुख को रज के समान छोटा एवं मित्र के दुख को सुमेरु पर्वत के सामान बड़ा समझे। यदि मित्र के दुख से आपको दुख नहीं होता है तो आपके मित्रता करने का कोई अधिकार नहीं है। इस अवसर पर सुसनेर नगर के साथ ही ग्रामीण अंचल के के भी सैकड़ो महिला पुरुष श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने शिव नगर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
वही संत श्री की ब्रजभाषा से सभी आनंदपूर्वक कथा का श्रवन कर रहे है, और भजनो पर जमकर नृत्य कर रहे है।
उक्त जानकारी कथा के यजमान श्री शिवसिंह जी व उनके पुत्र ईश्वरसिंह जी द्वारा दी गयी।