Advertisement

नगर कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची से नाम हटाने के प्रयास पर जताई आपत्ति, जांच की मांग

नगर कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची से नाम हटाने के प्रयास पर जताई आपत्ति, जांच की मांग

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश


पांढुरना – नगर कांग्रेस कमेटी पांढुरना द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर आजाद वार्ड एवं जाटबा वार्ड के मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली वर्ष 2025 से निरस्त किए जाने के कथित प्रयासों पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई है। पत्र में मांग की गई है कि झूठे तथ्यों के आधार पर भरे गए फार्म क्रमांक 07 की निष्पक्ष एवं गहन जांच की जाए।
नगर कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि नगर पालिका परिषद पांढुरना के अंतर्गत आने वाले आजाद वार्ड एवं जाटबा वार्ड के समुदाय विशेष के मतदाताओं के नाम हटाने के उद्देश्य से कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से फार्म क्रमांक 07 भरे गए हैं। ये फार्म झूठी जानकारी के आधार पर तैयार कर संबंधित वार्डों के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास जमा किए गए हैं, जिससे वास्तविक और पात्र मतदाताओं के मतदान अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।


पत्र में कहा गया है कि इस प्रकार की कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है और यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो मतदाता सूची की शुचिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो सकता है। नगर कांग्रेस कमेटी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जिन लोगों ने जानबूझकर झूठे फार्म भरकर नाम निरस्त कराने का प्रयास किया है, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।
इस आवेदन पर नगर कांग्रेस कमेटी पांढुरना के अध्यक्ष जयंत घोड़े सहित तुलसी अमृत काटवले, अशपाक खान, इमरान खान, शहीद अली, नईम शेख, संजय राठौड़, नारायण वादबुदे एवं शकीलभाई के हस्ताक्षर हैं।
नगर कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वह मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अनियमितता या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!