संत जगनाडे चौक से जुड़ी दो अहम मांगें,सांसद को सौंपा गया ज्ञापन*अनावरण पत्थर बदलने और शासकीय ध्वजारोहण में शामिल करने की मांग
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – शहर के संत जगनाडे चौक पर स्थापित संत श्री संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा से जुड़े दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर संत श्री संताजी महाराज सांस्कृतिक समिति पांढुर्णा के तत्वाधान में माननीय सांसद श्री विवेक (बंटी) साहू जी को संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया।
अनावरण पत्थर को लेकर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को संत जगनाडे चौक पर संत श्री संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा की स्थापना एवं अनावरण माननीय सांसद एवं माननीय विधायक के करकमलों से संपन्न हुआ था। किंतु समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा समिति को विश्वास में लिए बिना स्वयं ही अनावरण का पत्थर तैयार करवा दिया गया, जो प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।

समिति का कहना है कि प्रतिमा स्थापना हेतु समाज से दान राशि लेते समय यह स्पष्ट किया गया था कि अनावरण पत्थर पर केवल माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं समस्त तेली समाज, पांढुर्णा का ही नाम अंकित होगा, किसी अन्य समाज या संगठन का नाम नहीं रहेगा। वर्तमान पत्थर पर अन्य नाम अंकित होने से समाज में रोष व्याप्त है। इस विषय पर समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर नया अनावरण पत्थर लगाए जाने की मांग की गई है।
15 अगस्त व 26 जनवरी के शासकीय ध्वजारोहण में शामिल करने की मांग

संयुक्त ज्ञापन के दूसरे भाग में समिति ने मांग की है कि संत जगनाडे चौक पर स्थापित संत श्री संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के शासकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल किया जाए।
समिति ने बताया कि हर वर्ष जिला प्रशासन द्वारा प्रभातफेरी के दौरान नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास ध्वजारोहण किया जाता है। चूंकि दिसंबर 2025 में संताजी महाराज की प्रतिमा स्थापित हुई है, इसलिए 26 जनवरी 2026 से इस प्रतिमा स्थल को भी शासकीय ध्वजारोहण सूची में शामिल किया जाए। साथ ही ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष अथवा समाज के वरिष्ठ व्यक्ति के हस्ते कराए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

सांसद से आवश्यक कार्यवाही की मांग
समिति ने माननीय सांसद से अनुरोध किया है कि शासन प्रोटोकॉल के अनुरूप नया अनावरण पत्थर लगवाने एवं संत जगनाडे चौक को शासकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल कराने हेतु संबंधित प्रशासन को आवश्यक निर्देश प्रदान करें।
ज्ञापन के साथ समिति द्वारा पारित दोनों प्रस्तावों की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं।


















Leave a Reply