Advertisement

अधिकारी लगातार करें फील्‍ड विजिट – कलेक्‍टर श्री तिवारी

धिकारी लगातार करें फील्‍ड विजिट – कलेक्‍टर श्री तिवारी

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का आम नागरिेकों को दिलायें लाभ

सीएम हेल्‍पलाइन, सीमांकन, बंटवारा, फार्मर आईडी और आयुष्‍मान कार्ड बनाने की हुई समीक्षा

कटनी – सभी जिला स्‍तरीय अधिकारी, विकासखंड स्‍तरीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार ‘संकल्‍प से समाधान’ अभियान के तहत आगामी एक माह तक फील्‍ड का भ्रमण करें और अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करें। अभियान के अंतर्गत आवेदन प्राप्‍त कर आम नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलायें। कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।

प्राथमिकता से बनवायें आयुष्‍मान कार्ड

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ को ‘संकल्‍प से समाधान’ अभियान के दौरान अधिक से अधिक आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। इसके लिये उन्‍होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सीएचओ एवं ग्राम रोजगार सहायक के साथ बैठक कर आयुष्‍मान कार्ड बनाने हेतु सुनियोजित रण‍नीति पर अमल करें। साथ ही सीएचओ के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को समग्र ई-केवाईसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही सहकारिता विभाग को मत्‍स्‍य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण स्‍वीकृत कराने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और पीएचई के कार्यपालन यंत्री को ग्राम पंचायतों की पानी की टंकी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान कलेक्‍टर ने खाद की उपलब्‍धता, धान उपार्जन, परिवहन एवं भण्‍डारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
राजस्‍व विभाग की समीक्षा

कलेक्‍टर ने राजस्‍व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन कार्य के मद्देनजर किये जा रहे स्कैनिंग कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। इसी प्रकार उन्‍होंने फार्मर रजिस्‍ट्री, वनाधिकार पट्टाधिकारियों की फार्मर आईडी रजिस्‍ट्री बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने एनपीसीआई कैंपों के माध्‍यम से तहसीलदारों को पीएम किसान योजनांतर्गत आधार से बैंक के लिंकिंग का कार्य पटवारियों के माध्‍यम से लक्ष्‍य अनुरूप पूरा कराने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने लंबित सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी राजस्‍व अधिकारियों को दिये।

सीएम हेल्‍पलाइन की समीक्षा

बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री तिवारी ने खनिज विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, स्‍कूल शिक्षा, नगरीय निकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, सामान्‍य प्रशासन, अन्‍य पिछड़ा वर्ग विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, वन, परिवहन, पीएचई, जल संसाधन, खाद्य, सामाजिक न्‍याय, ऊर्जा, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी और खाद्य विभागों के अंतर्गत लंबित सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुये प्रदेश स्‍तरीय जारी होने वाली मासिक रैंकिंग के मद्देनजर सभी विभागों को लंबित सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने राजस्‍व विभाग के अंतर्गत लंबित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्‍होंने बहोरीबंद तहसील के रैंक डी ग्रेड होने पर अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

लंबित पेंशन प्रकरणों का करें निराकरण*

लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिला पेंशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बीईओ ढीमरखेड़ा के पास 6 पेंशन प्रकरण लंबित पड़े हुये हैं। जिस पर कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ ढ़ीमरखेड़ा को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को समय-समय पर अपने विभाग में सेवानिवृत्‍त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक के दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके, ज्‍योति लिल्हारे, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक ज्‍योति सिंह चौहान, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्‍ता, जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विमल चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्‍जन सिंह परिहार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, लोकसेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्‍वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!