*थाना जुगैल पुलिस द्वारा दुष्कर्म प्रकरण में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, जनपद सोनभद्र महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जनपद सोनभद्र तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी ओबरा जनपद सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जुगैल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान के क्रम में थाना जुगैल पर पंजीकृत *मु0अ0सं0–154/2025, धारा–64, 352, 351(2), 333 बी.एन.एस.* से संबंधित वांछित अभियुक्त *रामविशाल पुत्र बैजनाथ, निवासी ग्राम बड़गाँवा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 49 वर्ष* को आज दिनांक 19.01.2026 को समय 12.10 बजे मुखबिर की सूचना पर चौरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण—*
रामविशाल पुत्र बैजनाथ, निवासी ग्राम बड़गाँवा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 49 वर्ष।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अविनाश कुमार सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र।
2. हे0का0 शिवदास यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र।
3. का0 मुकेश कुमार, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र।















Leave a Reply