Advertisement

जिले के किसान भाई ई-विकास पॉर्टल के माध्यम से प्राप्त कर रहें हैं उर्वरक

जिले के किसान भाई ई-विकास पॉर्टल के माध्यम से प्राप्त कर रहें हैं उर्वरक

गोविन्द दुबे जिला ब्यूरो चीफ

रायसेन/जिले में सुगमतापूर्वक उर्वरक वितरण हेतु ई-विकास ( वितरण एवं कृषि उर्वरक आपूर्ति समाधान) प्रणाली कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन मे दिनांक 15 जनवरी से
प्रारंभ की गयी है। कृषकों द्वारा प्रथम दिवस 377 ई-टोकन जारी किये जाकर 126 कृषकों द्वारा टोकन का उपयोग कर उर्वरक प्राप्त किया गया। अभी तक 1729 किसानों द्वारा स्वयं या ऑनलाईन सेंटर के माध्यम से कूपन बुक किये जाकर 976 कृषकों द्वारा उर्वरक प्राप्त किया गया है। किसान भाईयों से विनम्र अपील की गई है कि उनको यदि टोकन जारी करने मे कठिनाई आती है तो अपने
विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सांची मे श्री सीएल अहिरवार मो.
नं.- 9826870654 गैरतगंज मे श्री जीपी नामदेव मो.नं- 9893376144. बैगमगंज मे श्री
डीके नायक मो.नं- 9893199867. सिलवानी मे श्री सुनील मालवीय मो.नं- 9179435007, उदयपुरा में श्री योगेश कुमार शर्मा मो.नं- 95849883565, बाडी मे श्री धरम सिंह पटेल मो.नं.-
7400986379 तथा औबेदुल्लागंज मे श्री अभिषेक कुमार गौतम मो.नं.- 6265845796 से संपर्क कर
सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!