Advertisement

व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

व्यापारी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 सीतापुर व्यापारी संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश चंद दुबे अपर आयुक्त राज्य कर सीतापुर एवं बीपी सिंह संयुक्त आयुक्त प्रभार संयुक्त आयुक्त राज्य कर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें जयेश कुमार सिंह उपयुक्त राज्य खंड एक सीतापुर तथा अनुज गोयल सहायक आयुक्त द्वारा पंजीयन ,रिटर्न, दाखिल समाधान योजना, जीएसटी व्यवस्थाओं के बारे में विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदान की जा रही योजनाओं के बारे में समग्र रूप से जानकारी दी गई जिस्म व्यापारी दुर्घटना बीमा के लाभार्थी मंजीत यादव ने अपनी गरिमा में उपस्थित एवं अनुभवों को साझा किया, एट भट्ठा से प्राप्त होने वाले राजस्व एवं एट भट्ठा पर कर देता की संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा के लिए जीएसटी कार्यालय में एक लिफ्ट लगवाने की मांग पिछले 3 वर्षो से कर रहे हैं

चार मंजिल भवन में व्यापारियों की अधिवक्ताओं की सांस फूलने लगती है वह भामाशाह तो है!! व्यापारियों के लिए जीएसटी विभाग में कोई भी कक्ष आवंटित नहीं है जहा व्यापारी भी अधिवक्ताओं की तरह बैठ कर अपना कार्य कर पाए !!! जीएसटी R-1 और जीएसटी 3-ब अलग-अलग तरीखो में भरा जाता है जिससे वह उसी में पूरे माह फसा रहता है और कोई कार्य बाहर जाकर नही कर पाता। उसको समाहित कर के माह की 25 तारीख कर देना चाहिए । रिटर्न लेट फाइल करने पर पेनल्टी लगती है उसमे ऐसा कोई प्रावधान नही है कि व्यापारी अगर किसी भी परेशानीवस रिटर्न दाखिल नही कर पाया तो उसका उल्लेख करने के पशचात उस पर विलंब शुल्क न लगाया जाए जीएसटी 9 की सीमा कम से कम 10 करोड़ वार्षिक कर देनी चाहिए अगर किसी व्यापारी की बीमारी से मौत होती तो उसे किसी भी प्रकार का बीमा का लाभ नहीं मिलता है उसका हेल्थ बीमा होना चाहिये !!! कई वस्तुओ पर कच्चे माल व निर्माण पर दो अलग-अलग टैक्स की दर से गड़ना होती हैं

यह एक बड़ी समस्या है इसमें भी सुधार की आवश्यक्ता है!!! जीएसटी में पोर्टल की कमियों का लाभ लेकर कई व्यापारी फर्जी डेबिट या क्रेडिट नोट दूसरे व्यापारी के नाम चढ़ा देते हैं इस वजह से उस व्यापारी का आईटीसी कम हो जाता है इस पर भी कोई पोर्टल पर रोक होना चाहिए। उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री गोपाल दारूका ने कहा की पूर्व में 1000 मूल्य की खरीद पर 12 फ़ीसदी जीएसटी था इसे 2500 के ऊपर 18% किया गया यह व्यापारियों पर बोझ है बैठक में रामबाबू श्रीवास्तव,अभिनव बंसल,ललित लालवानी,नीरज अग्रवाल,मिक्की जिंदल,बलराम, अच्छे मियां, आदि अन्य व्यापारी मौजूद थे!!!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!