हर्री स्टेशन पर गरजे ग्रामीण, स्टापेज नहीं तो होगा रेल रोको आंदोलन, जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, स्टापेज बहाली की माँग।

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। कोरोना काल के दौरान हर्री रेलवे स्टेशन में बंद की गई यात्री ट्रेनों के स्टापेज को बहाल कराने की माँग को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि माँगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो एक माह बाद रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कोरोना काल से हर्री रेलवे स्टेशन में कुल आठ महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों, छात्रों, मजदूरों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंद किए गए स्टापेज इस प्रकार हैं1.रीवा से बिलासपुर – 182482. बिलासपुर से रीवा – 182473. इंदौर से बिलासपुर – 182334. बिलासपुर से इंदौर – 182345. बिलासपुर से भोपाल – 182366. भोपाल से बिलासपुर – 182357. चिरमिरी से बिलासपुर – 182588. बिलासपुर से चिरमिरी – 18257

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर्री क्षेत्र आदिवासी एवं ग्रामीण बहुल इलाका है इस स्टेशन से आसपास के लगभग 50 ग्राम पंचायत के लोग आवाजाही करते है बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा एवं इलाज के लिए रेल यात्रा पर निर्भर हैं। स्टापेज बंद होने से आम जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ और समय की हानि उठानी पड़ रही है। घेराव के दौरान वक्ताओं ने रेल प्रशासन से तत्काल इन सभी ट्रेनों के स्टापेज पुनः शुरू करने की माँग की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि एक माह के भीतर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीणों के साथ मिलकर रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जनता के आक्रोश और माँगों की गंभीरता साफ दिखाई दी।प्रदर्शनकारियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गहमरी भानु पूर्व विधायक के के ध्रुव पूर्व प्रत्यासी गुलाब राज ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर करसायल मुद्रिका सर्राटी विधायक प्रतिनिधि पंकज तिवारी ओमप्रकाश अग्रवाल राकेश साहू सुनीता राठौर राष्ट्रीय सह सचिव प्रीति मांझी कोशल राठौर शिवा राठौर हेमनाथ सर्रार्टी नीलेश साहू कृपाल नरवरिया सुनीता टिमोथी कमलेश राठौर कामता राठौर राजेंद्र राठौर रियांश सोनी रवि केशरी अशफाक अली कोमल राठौर मनोज श्रीवास कमल राठौर सुनीता टिमोथी लक्ष्मण राठौर सोनू अग्रवाल शिवांश दुबे दीपक ईश्वर नीरज साहू आरती मनीषा उमा राधा बाई गणेश सुरेंद्र मांझी सुदर सिंग दादूराम दीपक श्रीवास सहित लालपुर हर्री दर्री भसकुरा मेडुका अंधियारखोह खैरझिटी डौंजरा पड़खुरी तथा आसपास के हजारों नागरिक उपस्थित थे।

















Leave a Reply