विदिशा लोकेशन गंज बासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लग-रामलीला मेला 2025 -26 का हुआ समापन

गंजबासौदा 67 साल पुराना रामलीला मेला का समापन 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन रात 12:00 बजे समाप्त करने की घोषणा करती गई गंज भाषा का रामलीला मेला काफी पुराना होने के साथ-साथ यह ऐतिहासिक व्यापारिक और धार्मिक तथा खेल और संगीत की धुन के साथ समाप्त किया गया 15 दिन तक मेले में स्थानीय बाहरी दुकानदारों तथा मनोरंजन के साधनों में झूला भगवान राम की रामलीला मौत का कुआं शहर तमाम मनोरंजन के साधन मौजूद रहे वहीं नगरपालिका ने खेलों को ध्यान में रखते हुए खो खो, कबड्डी, कुश्ती शतरंज सहित तमाम खेलो की प्रतियोगिताएं कराई गई इसी के साथ-साथ सारेगामा और बूगी वूगी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोकगीत गायक जित्तू खरे को भी लोगों ने बहुत सराय इस तरह से बाजार में आए दुकानदार और नगर के लोगों ने मनोरंजन का भरपूर आनंद उठाया इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने पूरे मेले के संचालन पर बारीकी से नजर रखते हुए मेले को संपन्न कराया

















Leave a Reply