सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर अनंत कुमार
आरंगपानी में दिवंगत विधायक विजय सिंह गोड़ जी की तस्वीर पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ग्रामीण

सोनभद्र- बरवाटोला म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी में आदिवासी सहयोग समिति गांधी नगर बरवाटोला आरंगपानी वाया दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश के संरक्षक, संस्थापक अध्यक्ष व वर्तमान विधायक दुद्धी और पुर्व मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ का माननीय श्री विजय सिंह नेटी गोड़ जी का श्रद्धांजलि सभा में उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

जिसमें मुख्य रूप से मंत्री-श्री हरिप्रसाद सलवन्दी(धर्माचार्य), संरक्षक-रामरती पोया, कोषाध्यक्ष-गिरधरगोपाल आयम, व गनपत आयम, व्यवस्थापक-सीताराम आयम, मनोनीत कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामनेवाज, सदस्य- रामवृक्ष खरवार आदिवासी सहयोग समिति का अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान श्री राजेन्द्र लाल

एवं पुर्व प्रधान श्री ब्रह्मदेव प्रसाद,शिवपुजन कुमार अध्यक्ष व्यापार मण्डल(अपना दल),भगवान दास गुप्ता अध्यक्ष सहकारिता(अपना दल), जगदीश सचिव(अपना दल)

प्यारेमोहन (सफाईकर्मी),हरदेव सिंह (शिक्षक), श्यामचरण आयम,भगत सोयमा,चरकू भास्कर पंचायत सहायक प्रतिनिधि

सुखनाथ,नन्दू खरवार, अमरसिंह खरवार विधानसभा अध्यक्ष(अपना दल),दयाली पनिका, श्याम नारायण पनिका, संयोजक-डा.राजू गुप्ता, सावित्री देवी(क्षेत्र पंचायत सदस्य),सोनमती सलवन्दी आदि सैकड़ों लोग माननीय ब्लाक प्रमुख म्योरपुर के दिशा निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा में सम्पन्न हुआ।
















Leave a Reply