Advertisement

सोनभद्र -यह सरकार किसानों के लिए संवेदनहीन है _ किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा

यह सरकार किसानों के लिए संवेदनहीन है _ किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

आज किसानों के धान खरीद में हो रही समस्या को लेकर किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक के नेतृत्व में मोर्चे के कार्यकर्ता विपणन कार्यालय पहुँच कर धान खरीद हेतु बनायी गयी सरकारी क्रय निति को जला दिए तथा मोर्चा संयोजक ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से अन्नदाताओ को लेकर संवेदनहीन है तथा इस जनपद के सभी जनप्रतिनिधि किसानों के लिए मूकबधिर व दृष्टिबाधित हैं आज इस कडाके की शीतलहर में किसान अपनी उपज को लेकर क्रय केन्द्र पर उत्पीड़न का शीकार हो रहा है और बड़ी बड़ी बाते करने वाले सियासी लोग बस मन्चो से किसानों के कल्याण की खोखली बाते कर रहे है ऐसे लोगों में शर्म भी नहीं बची है कि ये देश अन्नदाताओ की वजह से चल रहा है उन्हे किसी प्रकार की पिडा न हो पर ये सारे संवेदनहीन लोग केवल खोखली बातो में लगे है इन्हे किसान सरोकार से कोई वास्ता नहीं है किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा सदैव किसानों के हित में लड़ाई लड़ता रहेगा आज किसानों का उत्पीड़न यहाँ के जनप्रतिनिधि केवल राईस मिलरो से यारी निभाने के चक्कर में अन्नदाताओ का उत्पीड़न करव रहे है ये सभी किसानों का जो शोषण कर रहे है इन्हे भगवान भी माफ नहीं करने वाले क्योंकि धरती के भगवान यही अन्नदाता है जिनको कष्ट योजना बनाकर दिया जा रहा है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में इन्हीं अन्नदाताओ ने देश को संभाल रखा था पर आज इन किसानों के साथ हो रहे अत्याचार पर सत्ता में बैठे लोगों को साप सूघ गया है इस कार्यक्रम में गुड्डू पटेल सर्वेष तिवारी अतुल चौबे आकाश चौहान सत्रुधन बिन्द विजय चौहान नागेन्दर मौर्य दिनेश चेरो आकाश विनोद अमन प्रफुल बालगोविन्द पिन्टू सिंह रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!