डेयरी प्लस योजनांतर्गत पांढुर्णा जिले में मुर्रा भैंसों का वितरण,
06 हितग्राहियों को मिली 12 उन्नत नस्ल की दुधारू मुर्रा भैंसें
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – शासन की महत्वाकांक्षी डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत जिला पांढुर्णा में पशुपालन को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। योजनांतर्गत शासन के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार जिले के 06 हितग्राहियों को कुल 12 उन्नत नस्ल की दुधारू मुर्रा भैंसें स्वीकृत कर वितरित की गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक हितग्राही द्वारा करनाल (हरियाणा) जाकर अपनी पसंद से दो-दो मुर्रा भैंसों का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान साथ गए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ द्वारा भैंसों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कान टैगिंग कराई गई। तत्पश्चात संबंधित एजेंसी के माध्यम से भैंसों को करनाल से सुरक्षित रूप से छिंदवाड़ा होते हुए पांढुर्णा तक पहुँचाया गया।
भैंसों का वितरण जिले के उपसंचालक पशुपालन डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। योजनांतर्गत प्रति हितग्राही दो मुर्रा भैंसों की एक इकाई स्वीकृत की जाती है, जिसकी कुल लागत 2,95,000 रुपये निर्धारित है।

शासन की अनुदान नीति के अनुसार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 50 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है, जिससे पशुपालकों पर आर्थिक बोझ कम होता है।
लाभान्वित हितग्राहियों ने योजना को अत्यंत लाभकारी और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली बताते हुए कहा कि अपनी पसंद से भैंसों का चयन करने का अवसर मिलना योजना की सबसे बड़ी विशेषता है। हितग्राहियों ने योजना से लाभान्वित होने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

















Leave a Reply