एतश कॉलेज पांढुर्णा में संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन का नववर्ष मिलन एवं स्वागत समारोह संपन्न
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – एतश कॉलेज पांढुर्णा में संत श्री तुकाराम महाराज कुनबी समाज संगठन पांढुर्णा के तत्वावधान में नववर्ष मिलन समारोह एवं स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती के संदेश के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा–पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़, पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले, कुनबी समाज संगठन छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान देवरे, कुनबी समाज संगठन पांढुर्णा जिला अध्यक्ष श्री रामराव टोनपे, एतश कॉलेज पांढुर्णा के डायरेक्टर श्री विवेक राऊत सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू का संबोधन
सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि कुनबी समाज ने हमेशा परिश्रम, अनुशासन और संस्कारों की मिसाल पेश की है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, युवाओं को दिशा देने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को समाज के विकास का मूल आधार बताया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़ का संबोधन

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत श्री तुकाराम महाराज के विचार आज भी समाज को सत्य, सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कुनबी समाज संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य सराहनीय हैं। समाज यदि संगठित होकर आगे बढ़ता है तो विकास की राह स्वतः प्रशस्त होती है। उन्होंने समाज के युवाओं से शिक्षा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे आने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड का संबोधन
पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड ने कहा कि संत तुकाराम महाराज का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत कर ही समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। कुनबी समाज संगठन द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले का संबोधन
श्रीमती वैशाली महाले ने कहा
कि ऐसे मिलन समारोह समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को समाज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया।

संगठन पदाधिकारियों के विचार
कुनबी समाज संगठन छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान देवरे ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज को शिक्षा, जागरूकता और संगठन के माध्यम से सशक्त बनाना ही संगठन का उद्देश्य है।
पांढुर्णा जिला अध्यक्ष श्री रामराव टोनपे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री नरेंद्र पंनासे, श्री सतीश बांबल, श्री वासुदेवराव भीसे, श्री रामभाऊ खंडार, श्री लिलाधर धुडे, श्री विजय आखरे, श्री प्रभाकर वानखेड़े, श्री सुरेश भगत, श्री प्रमोद हिवसे, श्री भीमराव वालके, श्री राजेन्द्र बन्सोड, श्री राजेश तिडके, श्री रमेश हरडे, श्री शेषराव यमदे, श्री विजय भोयर, श्री राधेश्याम तहकित, श्री राम ठाकरे, श्री जयेन्द बांबल, श्री रमेश चौधरी सहित कुनबी समाज संगठन के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन नववर्ष में समाज को एकजुट रखते हुए शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ किया गया।
















Leave a Reply