पांढुर्णा में प्रशासनिक बैठकों का दौर: SIR, पेयजल व्यवस्था और पट्टा सर्वेक्षण पर हुआ मंथन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – कलेक्टर श्री नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक कार्यों को लेकर लगातार महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR), शहर की पेयजल व्यवस्था तथा पट्टा सर्वेक्षण की प्रारंभिक सूची की जांच जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
*SIR के अंतर्गत नो-मैपिंग मतदाताओं की सुनवाई*

एसडीएम श्रीमती अलका एक्का की अध्यक्षता में SIR अभियान के अंतर्गत नो-मैपिंग श्रेणी में आए मतदाताओं की सुनवाई को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाताओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए उनके नाम मतदाता सूची में सही ढंग से सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम श्रीमती अलका एक्का ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र स्तर पर गंभीरता से कार्य करते हुए पात्र मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यवाही पर विशेष जोर दिया गया।
*शहर की पेयजल व्यवस्था पर विशेष बैठक*

कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजकुमार इवनाती की अध्यक्षता में शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलप्रदाय सप्लायरों एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए कि पानी टंकियों एवं आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही यदि किसी भी स्थिति में गंदा पानी पेयजल पाइपलाइन में मिलने की आशंका हो, तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित कर समस्या का निराकरण कराया जाए। बैठक में सहायक यंत्री श्री सोनू सकवार, उपयंत्री श्री विवेक बेलिया, स्वच्छता निरीक्षक श्री संजय कवड़े सहित समस्त वार्डवार पेयजल सप्लायर उपस्थित रहे।
*पट्टा सर्वेक्षण की प्रारंभिक सूची की जांच*

इसी क्रम में एसडीएम श्रीमती अलका एक्का की अध्यक्षता में पट्टा सर्वेक्षण की प्रारंभिक सूची की जांच को लेकर भी बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वेक्षण से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को कार्य में सावधानी, पारदर्शिता और नियमों के पालन के निर्देश दिए गए। इस बैठक में नायब तहसीलदार श्री किरथलाल इरपाचे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजकुमार इवनाती, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन सभी बैठकों के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि नागरिक सुविधाओं, मतदाता अधिकारों और राजस्व संबंधी कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
















Leave a Reply