गुजरखेड़ी को मिली सांस्कृतिक पहचान की सौगात
बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर रंगमंच निर्माण का हुआ भूमिपूजन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुर्णा – शुक्रवार, 02 जनवरी 2026
ग्राम पंचायत गुजरखेड़ी में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम जुड़ गया है। पांढुर्णा विधायक माननीय श्री नीलेश उईके जी की पहल पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर रंगमंच निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। यह रंगमंच ग्रामीण प्रतिभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामाजिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच बनेगा।
जनसहभागिता के साथ हुआ शुभारंभ
भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक श्री नीलेश उईके जी के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जतन उईके जी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वास कांबे जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता देखने को मिली, जिन्होंने तालियों और उत्साह के साथ इस विकास कार्य का स्वागत किया।
गणमान्य अतिथियों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सौ. लताबाई तुमडाम, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री ओमजी पटेल, ग्राम सरपंच सौ. संगीताबाई धुर्वे, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता श्री प्रभाकर वानोडे, श्री सुधीर ठवरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता मंचासीन रहे।
विधायक नीलेश उईके का संदेश
विधायक श्री नीलेश उईके जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक संरचनाओं का विकास भी उतना ही आवश्यक है। यह रंगमंच गांव की सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देगा और सामाजिक एकता को मजबूत करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
ग्रामीणों में दिखा संतोष
ग्रामीणों ने लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर विधायक जी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह रंगमंच आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और गुजरखेड़ी की पहचान को और सशक्त बनाएगा।
















Leave a Reply