जनप्रतिनिधि खेल महोत्सव में व्यस्त जनता सुविधाओं के लिए त्रस्त _ गिरीश पाण्डेय
गैस पाइपलाइन लगाने वालों ने पेयजल पाइपलाइन किया क्षतिग्रस्त।
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

सोनभद्र, पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज के जिम्मेदारों पर अपनी जिम्मेदारियों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए बताया क नगरपालिका परिषद
नगरपालिका परिषद रावर्ट्सगंज के ब्रम्हनगर मोहल्ले के गली नंबर 1 और 5 में गैस पाइपलाइन लगाने वाले लोगों ने पेयजलापूर्ति पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जगह-जगह। जिससे दोनों गली में पेयजल आपूर्ति बाधित है पिछले एक सप्ताह दस दिन से।
सभासद जी के माध्यम से लगी नगर पालिका परिषद की टीम नाकाफी साबित है आजतक उस फाल्ट को ट्रेस करने में। जिसका परिणाम है कि गलियों में पेयजलापूर्ति पिछले कयी दिनों से पूरी तरह बाधित है। गिरीश पाण्डेय ने तंज करते हुए कहा कि नगर के जिम्मेदार जन-प्रतिनिधि खेल महोत्सव में व्यस्त हैं और जनता सरकारी सुविधाओं के लिए त्रस्त है। गिरीश पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा को अवगत कराते हुए तत्काल तकनीकी टीम लगाकर पाइपलाइन को ठीक कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग किया है














Leave a Reply