Advertisement

सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा अटल परिसर गौरेला और मरवाही का किया गया वर्चुअली लोकार्पण,

सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा अटल परिसर गौरेला और मरवाही का किया गया वर्चुअली लोकार्पण,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। श्री बाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही प्रदेश में नवनिर्मित 115 अटल परिसरों का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण किया गया। इसमें नगर पालिका परिषद गौरेला और नगर पंचायत मरवाही में नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण भी शामिल है। मरवाही में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची, पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधुबाबा गुप्ता, वार्ड पार्षद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक श्री मरपची ने श्री बाजपेई जी के सुशासन के आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इसी तरह गौरेला में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद श्री मुकेश दुबे एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, सीईओ जिला पंचायत श्री मुकेश रावटे साहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रमो का शुभारंभ भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती माता एवं स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और श्री अटल जी के प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।

इसके साथ ही शिलापट्ट का भी लोकार्पण किया गया। प्रधामनंत्री आवास योजना 2.0 के तहत जिले के 9 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। गौरेला के कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका श्री मुकेश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्री अटल जी की देन है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, इससे गांव आज आपस में जुड़े हैं और प्रदेश लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रमो में पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी – कर्मचारी, एवं आम जन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!