शासकीय महाविद्यालय मरवाही में पीजी भवन स्वीकृत को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने मरवाही विधायक का जताया आभार,
एबीवीपी पर पीजी भवन का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया, NSUI ने एबीवीपी पर छात्रों को जाति और धर्म के मुद्दों पर उलझाने का आरोप लगाया,
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हित में काम करने का दावा किया,

सूरज यादव, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही में एनएसयूआई की मांग के बाद पीजी की कक्षाएं प्रारंभ हुई हैं। पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने इसके लिए अतिरिक्त भवन स्वीकृत करवाया था, लेकिन इसके बाद भी लगभग 2 वर्षों से छात्रों को एक ही कमरे में 2 कक्षाओं की पढ़ाई करनी पड़ रही थी। एनएसयूआई ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कई बार आवेदन दिए।
मरवाही के वर्तमान विधायक और महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मरपच्ची ने इस मांग को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में रखा और महाविद्यालय के शिक्षकों और बच्चों की समस्या को बताया। उन्होंने तात्कालिक रूप से निर्णय लेते हुए नवीन पीजी भवन निर्माण के लिए आश्वासन प्राप्त किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ समेत छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
एबीवीपी पर झूठा श्रेय लेने का आरोप:
एनएसयूआई जिला महामंत्री अरुण चौधरी ने एबीवीपी पर पीजी भवन का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता वर्षों पुरानी मांग बता रहे हैं, जबकि उन्हें खुद को एबीवीपी में पदभार मिले एक से दो सप्ताह हुआ है। एबीवीपी हमेशा दूसरों के किए हुए कार्यों का श्रेय लेती है और मरवाही में किसी भी छात्र के लिए या किसी भी छात्रहित के कार्य नहीं किए हैं।
अरुण चौधरी ने कहा कि एबीवीपी का उद्देश्य मरवाही क्षेत्र के छात्रों को जाति और धर्म जैसे मुद्दों पर उलझाकर शिक्षा से दूर रखना है। उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से अपनी तुच्छ राजनीति बंद करने और छात्रों के हित में काम करने की अपील की। एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रों के लिए सदैव तन, मन, धन से खड़े रहते हैं और पिछले कई वर्षों से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए काम करते आए हैं।


















Leave a Reply