अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद GPM जिले के मरवाही इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई,

सूरज यादव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की इकाई मरवाही की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। संगठन की दृढ़ परंपरा के अनुसार इस बार भी सक्रिय, समर्पित और योग्य कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रियदर्शनी सिंह नहरेल, परिषद वक्ता जिला संयोजिका स्नेहा अग्रहरि का जीपीएम जिला विद्यार्थी विस्तारक शुभम पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें नगर अध्यक्ष नलिनी राय को दायित्व प्रदान किया गया है। संगठन के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता, नेतृत्व क्षमता और विद्यार्थी हितों के लिए की गई सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मरवाही नगर का संगठन और अधिक मजबूत होगा।

नई कार्यकारिणी में नगर मंत्री का दायित्व महिमा द्विवेदी को सौंपा गया है। नगर से मंत्री का दायित्व प्रथा प्रधान अंकित तिवारी, हरीश चंद्रा, ओम राय, कार्यालय मंत्री माही राय, कार्यालय सह मंत्री सुजल सोनी, महाविद्यालय प्रमुख प्रिंस शर्मा, सह प्रमुख अनामिका केवट, विद्यालय प्रमुख कल्पना नहरेल,अमन कुमार नागवंशी, सोशल मीडिया संयोजक अमित रैदास, सह संयोजक कृष्णा सोनी, प्रमुख माधुरी प्रजापति, प्रमुख गार्गी केवट, एसएफएस प्रमुख संध्या चंद्रा, सह पुर्णिमा सिंह, मोनिका केवट, सह खुशबू केवट, खेलो भारत प्रमुख अंशु चंद्रा, सह श्रद्धा रजक, नगर कार्यकारिणी सदस्य रिया राय, वंश दुबे, आयुष मिश्रा, हार्दिक राय, मनीष चौधरी देविका प्रजापति को दिया गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मरवाही की यह नई टीम परिसर में राष्ट्रभावना के संवर्धन, छात्र हितों की रक्षा, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और शैक्षणिक वातावरण की उन्नति के लिए निरंतर कार्यरत रहेगी। परिषद सभी नए दायित्वधारकों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करती है और विश्वास व्यक्त करती है कि वे संगठन के आदर्शों, मूल्यों और उद्देश्य को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाएँगे।


















Leave a Reply