पांढुर्णा को मिली बड़ी सौगात : वरुड रेलवे फाटक पर बनेगा नया ओवरब्रिज
5674.28 लाख की परियोजना को मिली मंजूरी
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू व पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रयास रंग लाए
पांढुर्णा – वरुड रेलवे फाटक पर लंबे समय से लंबित ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। अत्यधिक ट्रैफिक दबाव और बार-बार लगने वाले जाम को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने 5674.28 लाख रुपये की भव्य परियोजना को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में भोपाल स्थित मंत्रालय से उप सचिव ए.आर. सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
यह ओवरब्रिज अमरावती–आमला–नागपुर राष्ट्रीय मार्ग के किमी 937/28–30 पर निर्मित होगा, जिससे इस महत्वपूर्ण सड़क पर आवागमन निर्बाध और सुरक्षित हो सकेगा।
*रेलमार्ग के कारण अक्सर बनती थी जाम की स्थिति,अब जल्द मिलेगा जामज्ञसे निजात नागपुर–दिल्ली रूट पर मिलेगा बड़ा लाभ*

यह फाटक नागपुर–नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित है, जहां ट्रेनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। फाटक बंद होते ही यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती थी, जिससे नागरिकों, छात्रों, मरीजों तथा व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ओवरब्रिज निर्माण के बाद इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
*112वीं व्यय समिति बैठक में स्वीकृति क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी*
वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति शासन की व्यय समिति की 112वीं बैठक में प्रदान की गई। यह निर्णय पांढुर्णा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। अमरावती, वरुड, नरखेड़ सहित कई शहरों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर भारी वाहन दबाव को देखते हुए यह परियोजना अत्यंत आवश्यक मानी जा रही थी।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण से पांढुर्णा क्षेत्र के यातायात, व्यापार तथा आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ और सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की पहल रही निर्णायक

इस परियोजना के स्वीकृत होने में सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ की सक्रिय भूमिका अहम रही। दोनों जनप्रतिनिधियों ने लगातार शासन-प्रशासन से संवाद कर इस विषय को प्राथमिकता दिलाई। लंबे प्रयासों के बाद अंततः क्षेत्र को यह महत्वपूर्ण विकासकार्य की सौगात प्राप्त हुई।
स्थानीय नागरिकों ने स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े का आभार जताया है।
यह ओवरब्रिज न केवल पांढुर्णा बल्कि पूरे आसपास के क्षेत्र के यातायात और विकास को नई दिशा देगा।
















Leave a Reply