सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली कि रिपोर्ट
‘‘उल्लास’’-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत शासकीय!
एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में कुल 97 नवसाक्षरों को साक्षर करने हेतु लक्ष्य में से 84 सम्मलीत हुए!
सुसनेर नि.प्र. / सुसनेर से महज 5 से 7 किलोमीटर दूर ग्राम खेरिया में संचालक महो. राज्य शिक्षा केन्द भोपाल एवं श्री राघवेन्द्रसिंह कलेक्टर एवं जिला मिषन संचालक के आदेषानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में 17 मार्च 2024 रविवार को किया गया साक्षरता परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5 बजे तक चली जिसमें नवसाक्षर के द्वारा परीक्षा केन्द्र पर कभी भी अपने समय के अनुसार तीन घंटे के लिए संबधित नवसाक्षर केन्द्र पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित हुए है इसे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी महो. श्रीमती कौर द्वारा निर्देशानुसार ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कर, डोंडी पिटवाकर, पेम्पलेट प्रिंट करवाकर संस्था शिक्षकगण एवं आंगनवाडी कार्यकताओ/सहायिका/आषा कार्यकर्ता एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव, सहायक रोजगार सचिव का पूर्ण सहयोग लेकर शत प्रतिषत उपस्थिति हेतु प्रचार प्रसार निर्देषित किया गया कि उन्हें यह परीक्षा कैसे आयोजित कराना है, इस संबंध में 15 वर्ष की आयु के ऊपर सभी इस परीक्षा में सभी असाक्षर शामिल हो सकते है जिनके पास किसी भी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण नही की हो इसके अलावा पूर्व के नवसाक्षर जिन्होनें साक्षरता अभियान के तहत प्रवेशिका तो पूर्ण कर ली हो लेकिन प्रमाणीकरण नही किया जा सका हो । वही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे में उन्हें चिन्हित किया गया हो।
मूल्यांकन परीक्षा में प्रश्न-पत्र टू इन वन होकर कुल 150 अंको का होगा।