Advertisement

सोनभद्र – *डाकघर के ₹1,69,387/- गबन कर ‘लूट’ की झूठी कहानी गढ़ने वाला डाक कर्मी गिरफ्तार*

 

 

*डाकघर के ₹1,69,387/- गबन कर ‘लूट’ की झूठी कहानी गढ़ने वाला डाक कर्मी गिरफ्तार*

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। डाकघर की धनराशि गबन कर पुलिस को भ्रमित करने हेतु लूट की फर्जी सूचना देने वाले डाक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

*अभियुक्त द्वारा दी गई फर्जी सूचना-*

वाजिद पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जनपद नूह (हरियाणा) ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि वह एक बैग में ₹1,80,000/- तथा 03 रजिस्टर लेकर पोस्ट ऑफिस सुअरसोत खुर्द शाखा से दोपहर में पैदल आ रहा था। मरकरी पुल के पास पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसका बैग छीन लिया। प्रतिरोध करने पर उन्होंने धक्का देकर उसे गिरा दिया जिससे उसे चोटें आईं।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

दिनांक 19.11.2025 को निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल, श्री अंजनी कुमार राय द्वारा सूचना दी गई कि सुअरसोत खुर्द डाकघर के कर्मचारी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जनपद नूह (हरियाणा) द्वारा डाकघर की कुल ₹1,69,387/- की धनराशि का गबन कर लिया गया है। धनराशि हड़पने के बाद उक्त कर्मचारी ने स्वयं को बचाने के उद्देश्य से लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को झूठी सूचना दी। सूचना के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0–1158/2025, धारा 316(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तत्काल विवेचना शुरू की गई ।

 

जांच में उजागर हुआ कि—डाक कर्मी वाजिद ने योजनाबद्ध तरीके से ₹1,69,387/- की सरकारी धनराशि का गबन किया। गबन को छिपाने हेतु उसने लूट की झूठी सूचना तैयार कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। डाक विभाग द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिनांक 20.11.2025 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

वाजिद पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जनपद नूह (हरियाणा) ।

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज

कांस्टेबल रामसिंह यादव, चौकी चुर्क, थाना रॉबर्ट्सगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!