Advertisement

“अपर जिलाधिकारी सदर ने की सख्त कार्यवाही, मुरली नगर और कुड़वार बाजार के जनसुविधा केंद्र हुए सील”

गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

“अपर जिलाधिकारी सदर ने की सख्त कार्यवाही, मुरली नगर और कुड़वार बाजार के जनसुविधा केंद्र हुए सील”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(सुलतानपुर)जनसुविधा केंद्रों के संचालन में लापरवाही और अनियमितता पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को दो अलग-अलग स्थलों पर छापेमारी कर नियम विरुद्ध पाए गए दो जनसुविधा केंद्रों को सील करा दिया।
पहला मामला मुरली नगर का है, जहां गिरिजेश कुमार द्वारा संचालित जनसुविधा केंद्र का संचालन नियमानुसार नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल सीएससी सुनील कुमार भी मौजूद रहे। जांच में केंद्र की आईडी का उपयोग निर्धारित मानकों के विपरीत पाए जाने पर एसडीएम सदर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र को सील करवा दिया।


दूसरा मामला कुड़वार बाजार का है, जहां आदर्श जनसुविधा केंद्र के संचालन में भी अनियमितताएं मिलीं। केंद्र की आईडी का संचालन नियमों के अनुरूप न होने पर एसडीएम बिपिन कुमार द्विवेदी ने वहां भी सील की कार्रवाई की।
दोनों जगहों पर कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नगर दुर्गेश यादव, राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह तथा राजस्व विभाग का स्टाफ मौजूद रहा। एसडीएम सदर ने कहा कि जनसुविधा केंद्र जनता की सुविधा के लिए संचालित किए गए हैं, इनका दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी केंद्र नियमों के विपरीत कार्य करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!