महिला के प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर रास्ते में गाड़ी रोकर 108 EMT बलवीर पाराशर द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया गया,
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर काछोला

– दिनांक 9-11-2025 मेगपुरा तहसील, मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा से प्री डिलीवरी केस रस्ते में महिला के प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर रास्ते में गाड़ी रोकर 108 EMT बलवीर पाराशर द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया गया, जिसमें महिला ने एक सुन्दर सी लड़की को जन्म दिया,जच्चा – बच्चा दोनों सुरक्षित है, दोनों को CHC महुआ Hospital छोड़ा। साथ में सहयोग के लिए पायलेट महावीर गुजर भी रहै। अटेंडर ने EMT ओर पायलट का दिल से धन्यवाद किया ओर ईश्वर से उज्जवल भविष्य की कामना की।लोकेशन काछोला RJ 14PD 0003

















Leave a Reply