सास-बहू,देवरानी-जेठानी, पति-पत्नी एवं सरपंच ने भी दिलाई साक्षरता परीक्षा….
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को जिले के तीनों विकासखण्ड गौरेला के 12 संकुलों पेण्ड्रा के 11 संकुलों मरवाही के 14 संकुलों के प्राशमिक/माध्यमिक शाला में 92 परीक्षा केन्द्रों पर दिन रविवार को प्रातः10ः00 बजे से सायं 05ः00 तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कलेक्टर महो.जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के.शास्त्री के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया।जिसमें नवसाक्षरों द्वारा महापरीक्षा के प्रति उत्साह दिखा, विकासखण्ड पेण्ड्रा में पति-पत्नी श्री अमृत लाल, श्रीमती ईश्वरी देवरानी-जेठानी श्रीमती चम्पा भरिया एवं श्रीमती केमली बाई अमारू परीक्षा केन्द्र में 82 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती बृहस्पतिया बाई तथा जिल्दा में दिब्यांग श्री शिवप्रसाद,कोड़गार सरपंच श्री फुलकुवंर कंवर ने भी परीक्षा में सम्मिलित हुए। विकासखण्ड गौरेला में माॅ-बेटा,श्रीमती जी तृप्ती एवं श्री जाॅनसन गोरखपुर में पति-पत्नी श्री पुन्नू लाल, श्रीमती मीरा बाई विकासखण्ड मरवाही के बरगंवा सेन्टर में पति-पत्नी श्री गयादीन,श्रीमती सुनिता, श्री रतन,श्रीमती जगतू बाई, देवरानी-जेठानी श्रीमती सहोद्रा,मैकिन बाई, सास-बहू,श्रीमती चन्द्रवती, श्रीमती गुलाब बाई ने भी परीक्षा दिलाई।जिला नोडल अधिकारी,श्री मुकेश कोरी ने बताया कि जिले में लगभग 2500 नवसाक्षरों ने इस महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होकर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के प्रमाणीकरण हेतु परीक्षा केन्द्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,इस परीक्षा को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (क्ब्स्) की टीम द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण किया गया।समग्र शिक्षा के नोडल,श्री संजय वर्मा, जिला नोडल अधिकारी,श्री मुकेश कोरी,विकासखण्ड गौरेला के नोडल,श्री संजय नामदेव पेण्ड्रा के नोडल, श्री अजय चैधरी मरवाही के नोडल,श्री संजय तांडिया ने पूरे समय परीक्षा के दौरान माॅनिटरिंग करते हुए परीक्षा को सफल बनाया।
जिला शिक्षा अधिकारी,
जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ0ग0)