किसानों की समस्याओं को लेकर जिला किसान कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना, मध्य प्रदेश – जिले के किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर जिला किसान कांग्रेस ने आज जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरनामसिंह सेंगर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पांढुरना को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में किसानों के हित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं, जिनमें मुख्य रूप से मक्का फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने, नियमित एवं पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, कृषि मंडियों में किसानों के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं करने तथा खाद और बीज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने की मांग शामिल है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। वहीं, व्यापारियों द्वारा आर्द्रता मापने की मशीनों के मनमाने उपयोग के कारण किसानों को अनावश्यक हानि उठानी पड़ रही है।

इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरनाम सिंह सेंगर ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को अनदेखा करना प्रदेश के विकास में बाधक होगा।
ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय कृषि मंत्री, भारत सरकार, माननीय कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश शासन तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को भी प्रेषित की गई है, ताकि किसानों की आवाज़ सरकार के उच्च स्तर तक पहुंच सके।
ज्ञापन सौंपते वक्त हरनामसिंह सेंगर के साथ ही पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ, टोम्पे जी श्री संजय निकाजू,, श्री सुनील बॉम्बल, श्री मिलिंद अम्बरते श्री किशोर धोटे, श्री बिहारी पालीवाल, श्री हुकुमचंद पराडकर, श्री मोहन गोलाइत श्री गणेश भाड़े, श्री ईश्वर निकुसे,उपस्थित रहे।

















Leave a Reply