Advertisement

मंडी परिसर में हो जिला कलेक्टर कार्यालय का निर्माण, विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति

मंडी परिसर में हो जिला कलेक्टर कार्यालय का निर्माण, विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति

संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

विशाल जामसांवली पदयात्रा समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक रामराव महाले ने कहा – “जनहित में लिया जाए निर्णय”

पांढुरना। गुरुवार को विशाल जामसांवली पदयात्रा समिति के तत्वाधान में जिला कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ को जिला कलेक्टर कार्यालय भवन का निर्माण मंडी परिसर में किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सौसर के पूर्व विधायक रामराव महाले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक महाले ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह पांढुरना जिले की जनता का साझा प्रयास है कि जिला प्रशासन का केंद्र ऐसी जगह बने जहाँ से जनसुविधाएँ सुगमता से उपलब्ध हो सकें और नागरिकों को बार-बार दूर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, वह सिर्फ कुछ लोगों के निजी लाभ के लिए है। जबकि जनता का हित इसी में है कि कलेक्टर कार्यालय मंडी परिसर में बनाया जाए, जो भौगोलिक, यातायातिक और संरचनात्मक दृष्टि से सबसे उपयुक्त स्थान है।

महाले ने आगे कहा कि मंडी परिसर में पहले से ही आवश्यक बुनियादी ढांचा और जनसुविधाएँ मौजूद हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी। साथ ही यह स्थान शहर के केंद्र में और जनता की आसान पहुँच में है।

उन्होंने यह भी चेताया कि शहर से बाहर प्रस्तावित स्थान मुख्य रेलवे लाइन के समीप होने से दो-दो घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहता है, जिससे आपातकालीन स्थिति में गंभीर जोखिम उत्पन्न होगा।

पूर्व विधायक महाले ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “हम सभी जागरूक नागरिक इस जनहित याचना का समर्थन करें ताकि प्रशासनिक सुविधा और जनसुविधा दोनों का संतुलित विकास हो सके।”

ज्ञापन सौंपने के इस अवसर पर पूर्व विधायक रामराव महाले,विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति अध्यक्ष मनोज गुडधे, एडवोकेट कैलाश सांबारे, सचिन गुड्डू कावले, पूर्व सरपंच रामसू उईके, अशोक भुसारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!