साइबर ठगी का खेल स्कैनर पर पार्सल का पेमेंट डालने से किया फोन पे पिन हैक
संवाददाता प्रभुलाल लोहार

भीलवाड़ा साइबर अपराधि नहीं ले रहे थमने का नाम आए दिन हो रहे है लोग ठगी का शिकार ऐसे ही एक मामला ओर सामने आया जानकारी के अनुसार बताया गया राकेश पांचाल नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन पार्सल मंगवाया जिसका पेमेंट करने के लिए ठगो ने फैंक स्कैनर भेजा जिस पर 7000 ट्रान्सफर हो गया और जैसे ही स्कैनर को स्कैन किया तो बैंक अकाउंट और फोन पे गूगल पे पेटीएम के पिन नंबर भी साइबर ठगों ने हैक कर दिए वह मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में जो भी नंबर ऐड थे उनका डाटा भी उनके पास ले लिया और आए दिन अलग-अलग लोगों को मैसेज करते हैं मैं व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं जिनके व्हाट्सएप नंबर 92 3021634491और दूसरा नंबर 91057,30741 है जिसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज करें लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई सभी लोग सावधान रहे सतर्क रहे ऐसे नंबरों का अवश्य ध्यान रखें ठगी ने व्हाट्सएप पर डीपी भी लगा रखी वह आधार कार्ड भी सेंड किया


















Leave a Reply