Advertisement

सोनभद्र -उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा*

*उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुई लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा*

 

*सिकरवार अमृत सरोवर छठ घाट पर अव्यवस्थित रही व्यवस्था,पसरा रहा अंधेरा*

 

 

*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

सोनभद्र लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उगते हुए को अर्घ्य देने के साथ हुई संपन्न , उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पुत्र प्राप्ति पुत्र की लंबी आयु, परिवार में सुख, शांति समृद्धि के लिए छठ मईया से कामना की ।

आप को बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पूरे देश प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती हैं इसमें व्रत करने वाली महिलाएं नहाय खाय के साथ व्रत रहती है उसके बाद छठ घाट पर जाती है और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर घाट पर रात भर रहती है और सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति करती है।

मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों की माता कुंती को ऋषि का आशीर्वाद प्राप्त था की तुम जिसका स्मरण करोगी तुम्हे उसी का अंश पुत्र प्राप्त होगा। उसी समय सुबह सुबह कुंती ने उगते हैं को अर्घ्य देकर पुत्र की कामना की थी और उसे पांच तेजस्वी पुत्रों कि प्राप्ति हुई थी।

इस दौरान ग्राम पंचायत सिकरवार के छठ घाट पर अव्यवस्था देखने को मिली रात्रि में बारिश की वजह से बिजली गुल हो गई इसके बाद घाट पर अंधेरा छा गया कुछ घंटों बाद पुनः बिजली जरूर लेकिन छठ घाट पर रात भर अंधेरा पसरा रहा  बिजली कटने को ध्यान में रखते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर आदि की व्यस्था नही की गई थी टेंट से पानी टपक रहा था जिससे व्रती महिलाएं भीगती रही रात्रि भ्रमण में आए चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों से बात कर टेंट के ऊपर तिरपाल बिछाई गई उसके बाद कुछ राहत हुई लेकिन पूरी रात अंधेरा पसरा रहा छठ घाट पर।

इस दौरान चौकी प्रभारी सरई गढ़ समय समय पर अपने क्षेत्र के छठ घाटों का जायजा लेते रहे और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!