आरक्षित कर्बला भूमि व अवैध चंदा वसूली का प्रकरण पहुंचा मुख्यमंत्री दरबार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के निर्देश
सोनभद्र।/सत्यनारायण मौर्य संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद द्वारा श्रेणी 6/3 की आरक्षित कर्बला भूमि पर किए गए कथित अवैध निर्माण, कस्बे में अवैध मदरसा संचालन तथा मदरसे के नाम पर अवैध चंदा वसूली के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, काशी क्षेत्र के सदस्य अल्ताफ अहमद क़ादरी द्वारा पूर्व में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोनभद्र को विस्तृत शिकायत पत्र दिया गया था।
हालांकि, राजनीतिक दबाव और रसूख के चलते प्रकरण को केवल जांच के नाम पर टाल-मटोल किया जाता रहा।
इसी क्रम में श्री अल्ताफ क़ादरी ने गोरखपुर स्थित मठ मंदिर में आयोजित मुख्यमंत्री जनसुनवाई दरबार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरा प्रकरण प्रस्तुत किया।
शिकायत में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, स्थानीय लेखपाल और नियत प्राधिकारी कार्यालय के कुछ अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। साथ ही आरक्षित भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने, अवैध मदरसों के संचालन और अवैध चंदा वसूली की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।















Leave a Reply