*वरिष्ट पत्रकार ड्रा0 वेदव्यास मौर्य को पितृ शोक*
*104 वर्ष की उम्र में हुआ निधन,घर में छाया मातम,*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

खलियारी सोनभद्र रायपुर थाना क्षेत्र निवासी वरिष्ट पत्रकार वेदव्यास मौर्य के पिता जी का निधन बीती रात को हो गया निधन की खबर लगते ही क्षेत्रीय गणमान्य नजदीगी मित्र रिश्तेदार पत्रकार साथी इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
बता दे कि सोनप्रभात लाइव के जिला संवाददाता वरिष्ट पत्रकार वेदव्यास मौर्य के पिता जय राम मौर्या उम्र लगभग 104 वर्ष का आकस्मिक निधन बीती रात को हो गया जिससे घर में मातम छा गया पिता के आकस्मिक निधन, और सर से पिता का साया खत्म होने से आहत ड्रा0 वेदव्यास मौर्य को लोग सांत्वना देते रहे लोग।















Leave a Reply