*क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के बीच मिठाई, फल वितरित कर दी दीपावली की शुभकामनाएं*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

आज दिनांक 19.10.2025 को दीपावली पर्व के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी दुद्धी, श्री राजेश कुमार राय द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्र के ग्राम खजूरी (मलिन बस्ती) में पहुंचकर स्थानीय बच्चों एवं महिलाओं के बीच मिठाई, फल एवं अन्य उपहार सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी ग्रामीणों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि दीपावली का यह पावन पर्व प्रेम, सद्भावना एवं आपसी एकता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग दीपावली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं तथा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखें।
क्षेत्राधिकारी द्वारा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उन्होंने कहा कि लोगों के बीच खुशियाँ बाँटना ही दीपावली के उत्सव का वास्तविक अर्थ है।
इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भी क्षेत्राधिकारी की इस पहल का स्वागत किया और उनके इस मानवीय कार्य की सराहना की।















Leave a Reply