*धनतेरस के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने बांटे उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर*
*सिलेंडर पाकर खिले महिलाओं के चेहरे, छूटे पात्र महिलाओं को छठ पूजा के बाद दिया जाएगा सिलेंडर*
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र विकास खंड नगवां में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर का वितरण ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया धनतेरस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आज अपने क्षेत्र की दर्ज़नों महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किया।
धनतेरस के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप सिलेंडर पा कर महिलाओं नें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रद्धेय नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
मा. योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को उपहार स्वरूप दीपावली और होली पर मुफ्त में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है।इसी क्रम में सभी के बैंक खाते मे 900 रुपया भेजा जाएगा।
बता दें कि हफ्ते पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह द्वारा हर मंगलवार को सुने जाने वाले जन सुनवाई में नगवां ब्लॉक के दुरूह पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं ने एक वर्ष से डिलेंडर नहीं देने की शिकायत ब्लॉक प्रमुख से की थी केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने के मामलेंको ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग और एजेंसी संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए दिवाली से पूर्व सभी पात्र महिलाओं को सिलेंडर देने को कहा था जिसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग और एजेंसी संचालक ने धनतेरस के अवसर पर पात्र महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिया है।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी की जिम्मेदारी है लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही किया जाएगा जिन पात्र महिलाएं आज नही आ पाई है उन्हे छठ पूजा के बाद पुनः बुलाकर मुफ्त सिलेंडर वितरित किया जाएगा।















Leave a Reply