*अखिल भारतीय खरवार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएन खरवार निष्कासित*
*राष्ट्रीय संयोजक ने पत्र जारी कर दी इस आशय की जानकारी*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र अखिल भारतीय खरवार महासभा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवनारायण खरवार को संगठन से बर्खास्त कर दिया है संगठन का आरोप है कि शिवनारायण सिंह खरवार समाज विरोधी कार्यो में लिप्त पाए गए और उन्होंने महासभा का लेटर पैड का गलत दुरुपयोग किया है और संगठन के नियमावली के विरुद्ध कार्य किया है तथा भ्रामक पत्राचार कर संगठन को बदनाम करने का कार्य किया गया है इसलिए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से पत्र जारी कर शिवनारायण खरवार जो महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे उनको तत्काल प्रभाव से निष्कासित बर्खास्त किया जाता है और इनकी सदस्यता समाप्त की जाती है।
एसएन खरवार द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से प्रेषित पत्र संख्या मेमो अ0भा 0ख0म0/2025 दिनांक 13/10/2025 को तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी किया जाता है।
यह कार्यालय ज्ञाप तत्काल प्रभाव से लागू होता है।
















Leave a Reply