रावर्ट्सगंज-खलियारी राजमार्ग की तत्काल कराई जाए मरम्मत – अभय पटेल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज-खलियारी राजमार्ग की दुर्व्यवस्था चरम पर है। सैकड़ों जगह पर सड़कों का टूटना – फूटना आए दिन घट रही दुर्घटना का बड़ा कारण बन गया है। इस पर चल रहे राहगीरों के लिए सड़क काल बन गई है। दुर्घटना में लोगों का घायल होना और कुछेक की तत्काल मृत्यु हो जाना लोगों को आवागमन में डर पैदा कर रही है। जगह-जगह लगे ब्रेकर टूट चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विशेष रूप से मरकरी नहर के पास तथा बरइल स्कूल से पुरना चौराहे तक सड़क काफी टूटी हुई है, जिसके मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है। साथ ही रावर्ट्सगंज से खलियारी राजमार्ग पर तथा सड़क से 300 मीटर के दायरे में स्थित तमाम विद्यालयों के पास ब्रेकर बनवाये तथा गति सीमा निर्धारित किए जाने की नितान्त आवश्यकता है।
आम जन की इन समस्याओं के समाधान की मांग युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव श्री अभय सिंह पटेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा जिलाधिकारी सोनभद्र से की गई है।















Leave a Reply