*“नारी सुरक्षा, नारी सम्मान — उत्तर प्रदेश पुलिस का अभिमान”*
* मिशन शक्ति फेज-5 : क्षेत्राधिकारी (नोडल) के नेतृत्व में छात्राओं को दी गई महिला सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता की जानकारी-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज-5” अभियान के तहत आज दिनांक 16.10.2025 को मिशन शक्ति नोडल क्षेत्राधिकारी डॉ० चारू द्विवेदी के नेतृत्व में तथा चौकी प्रभारी चुर्क विनोद यादव व महिला थाना प्रभारी सविता सरोज की उपस्थिति में स्वामी हरसेवानन्द महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं एवं महिला शिक्षकों को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों —
1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता), 102 व 108 (आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा), 112 (आपातकालीन सेवा) तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 — की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं जैसे —
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण आवास योजना, महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नाटक/नृत्य के माध्यम से महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।
क्षेत्राधिकारी डॉ० चारू द्विवेदी द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नम्बर, आत्मरक्षा, डिजिटल सुरक्षा तथा साइबर अपराधों से बचाव के विषय में उपयोगी सुझाव दिए गए तथा समाज में महिलाओं की सुरक्षा व समान भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल श्रम, मानव तस्करी, एवं घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया गया और पुलिस हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारीगण, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।















Leave a Reply