*थाना अनपरा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पुलिस को आज महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना अनपरा पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या-170/2025, धारा 105 भारतीय न्याय संहिता (BNS) में वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र सुरज निवासी बनकट मोड़, थाना अनपरा सोनभद्र स्थायी पता ग्राम टाडी, थाना रोहतास (बिहार) व धर्मेन्द्र पुत्र त्रिवेणी निवासी बनकट मोड़, रेनूसागर, थाना अनपरा, सोनभद्र स्थायी पता ग्राम सिन्दुरिया, थाना भवनाथपुर, झारखण्ड को आज दिनांक 16.10.2025 को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त अभियुक्तगण द्वारा गैर इरादतन हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना अनपरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 संतोष कुमार, चौकी प्रभारी रेनूसागर, थाना अनपरा, सोनभद्र ।
2. हे0का0 कमलेश, हे0का0 विजय सिंह, का0 पवन कुमार थाना अनपरा, सोनभद्र ।
*इस गिरफ्तारी से जनपद पुलिस की अपराध नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है।*















Leave a Reply