Advertisement

टोडाभीम – टुडावलीगांव में सड़क की हालत खराब=गडे सड़क पर बहता पानी से चारों तरफ फैला कीचड़ ,लोग हुए परेशान

न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम

  टुडावलीगांव में सड़क की हालत खराब=गडे सड़क पर बहता पानी से चारों तरफ फैला कीचड़ ,लोग हुए परेशान

www. Satyarath.comटोडाभीम उपखंड मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत पाड़ला खालसा के टुडावली गांव में सड़क की हालत बिल्कुल खराब हो गई है। सड़क पर बहता पानी के चलते सड़क में गहरे गड्ढे होते ही गए। वही कीचड़ ही कीचड़ हो जाने से पैदल राह गीर चलना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए काफी लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। जिससे इस सड़क मार्ग से गुजरने से कई गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बजेड़ा मार्ग की हालत खराब,

वही पाडला से बजेडा होते हुए जाने वाली सड़क मार्ग की हालत बहुत ज्यादा खराब है। यह सड़क मार्ग बजेड़ा होते हुए हाईवे को जाता है लेकिन गहरे गड्ढे होने के चलते इस सड़क मार्ग से लोग 10 से 15 किलोमीटर दूर चक्कर लगाकर हाईवे पर जाने को मजबूर हैं।

पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते बह रहा है सड़क पर पानी

टु डावली गांव में पानी की समुचित निकासी नहीं होने के चलते घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर बह रहा है। जिसके चलते सड़क पर पैर रखने तक को जगह नहीं है। अगर कोई लोग पैदल राह गीर कि इस सड़क मार्ग से गुजर रहा है तो उसे गंदे पानी वाले रास्ते से ही गुजरना पड़ेगा। वहीं कई बार कीचड़ अधिक हो जाने के चलते दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।

स्थानीय ग्रामीण हरकेश फौजी का कहना है कि इस सड़क मार्ग से हमें टोडाभीम उपखंड मुख्यालय भी जाना होता है और हमें बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए प्रशासन से हमारी मांग की कीचड़ को हटाकर रास्ते को सही किया जावे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!