वाराणसी प्रतिनिधियों और मंत्रियों के द्वारा एक सप्ताह में लगभग 5 करोड़, 5 घंटे में 149 करोड़ के हुए शिलान्यास
आचार संहिता लागू होने से पहले सक्रिय हुए वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के ताबड़तोड़ कार्यक्रम हुए। ऐसे में एक सप्ताह में पांच करोड़ और पांच घंटे में 149 करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास हुए। इसके तहत पार्षदों ने वार्डों में नारियल फोड़कर और मिठाई बांटकर कार्यों की शुरुआत की।
बीते एक सप्ताह में जिले में जनप्रतिनिधियों ने पांच करोड़ के लोकार्पण-शिलान्यास किए। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व पांच घंटे में 149 करोड़ रुपये के लोकार्पण-शिलान्यास कर दिए। सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे के बीच नगर निगम में मेयर अशोक कुमार तिवारी ने 93.05 करोड़ रुपये का शिलान्यास किया। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ताबड़तोड़ कार्यक्रमों में भाग लेकर लोकार्पण-शिलान्यास किए।



















Leave a Reply