स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में रेनबो विद्यालय के विद्यार्थियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

स्वच्छोत्सव के तहत घर-घर जाकर नागरिकों को दी गई स्वच्छता की जानकारियाँ
पांढुरना – स्वच्छता ही सेवा – 2025 राष्ट्रव्यापी अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर के रेनबो हायर सेकेंडरी स्कूल, पांढुरना के विद्यार्थियों ने आज “स्वच्छोत्सव” थीम पर एक उल्लेखनीय पहल की। प्राचार्य अमोल नंदेवार के आह्वान पर तथा इको क्लब प्रभारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने संतोषी माता वार्ड एवं रानी दुर्गावती वार्ड में घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता के महत्व को समझाने में विद्यार्थियों ने दिखाई पहल
विद्यार्थियों ने लोगों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने, कचरे को डस्टबिन में डालने, प्लास्टिक के कम उपयोग करने, खुले में कचरा न फेंकने तथा पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने जैसी उपयोगी जानकारियाँ दीं। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे न केवल अपने घर को बल्कि पूरे मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाएँ।
नागरिकों में जागरूकता और उत्साह

इस पहल से नागरिकों में जागरूकता और उत्साह देखने को मिला। कई स्थानों पर विद्यार्थियों ने समझाइश दी कि कचरे का उचित प्रबंधन ही साफ-सुथरे एवं स्वस्थ समाज की नींव है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संदेशों ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
विद्यालय संचालक का बयान
विद्यालय संचालक राम नंदेवार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध कराती हैं और उनमें पर्यावरणीय चेतना को मजबूत बनाती हैं।
संकल्प
रेनबो विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे लगातार ऐसे अभियानों से समाज को प्रेरित करते रहेंगे और पांढुरना नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपना योगदान देंगे।
















Leave a Reply