नवरात्रि में महालक्ष्मी की महापूजा शिक्षक इंगले के घर विराजी महालक्ष्मी माता
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना, मध्य प्रदेश

पांढुरना – पांढुरना के संतोषी माता वार्ड में निवासरत शिक्षक श्री चंद्रशेखर इंगले के घर में नवरात्रि के अवसर पर महालक्ष्मी जी का आव्हान किया गया। 81 वर्ष पुराने महालक्ष्मी जी के मुखौटे की स्थापना 2001 से प्रतिवर्ष नवरात्रि में की जाती है।
देवी की विशेष आराधना
इस अवसर पर महालक्ष्मी जी की 56 भोग लगाए गए। श्री इंगले ने बताया कि नवरात्रि में महालक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है।
परंपरा और श्रद्धा
श्री इंगले के परिवार ने बताया कि वे वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं और महालक्ष्मी जी की कृपा से उनके घर में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
महालक्ष्मी जी की कृपा
महालक्ष्मी जी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है। श्री इंगले के परिवार ने देवी की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की है।

















Leave a Reply